'); मंसूरपुर स्कूल में ट्रैफिक नियमों, साइबर क्राइम और नशा-रोधी अभियान पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

मंसूरपुर स्कूल में ट्रैफिक नियमों, साइबर क्राइम और नशा-रोधी अभियान पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Chief Editor
0

बच्चों को सुरक्षित भविष्य की राह दिखाना ही हमारी ज़िम्मेदारी है।
आज मंसूरपुर स्कूल में ट्रैफिक नियमों, साइबर सुरक्षा और नशा-मुक्ति पर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया गया।
आओ मिलकर अपने समाज को सुरक्षित और स्वस्थ बनाएं।"

 आज सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंसूरपुर में सुबह की सभा के दौरान विद्यार्थियों के लिए एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के पूर्व विद्यार्थी और वर्तमान में ए.एस.आई. चरणजीत सिंह, इंचार्ज सब डिवीजन सांझ केंद्र फगवाड़ा, ने ट्रैफिक नियमों, साइबर क्राइम और नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

बच्चों को ट्रैफिक नियम, साइबर सुरक्षा और नशा-मुक्ति की महत्वपूर्ण सीख | मंसूरपुर स्कूल कार्यक्रम"

उन्होंने विद्यार्थियों को बढ़ रहे साइबर अपराधों से सजग रहने की सलाह दी और बताया कि इंटरनेट का सुरक्षित व सही उपयोग कैसे किया जाए। साथ ही, सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करने की प्रेरणा भी दी।


ए.एस.आई. चरणजीत सिंह ने सरकार की ‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ मुहिम के बारे में भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नशा एक कैंसर की तरह युवाओं को अंदर ही अंदर खोखला कर रहा है, जिसके कारण अनेक युवा अपनी कीमती जानें गंवा रहे हैं। इससे बचने के लिए बच्चों को पढ़ाई, खेलकूद और सकारात्मक गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

स्कूल प्रबंधन की ओर से मास्टर अवतार लाल ने चरणजीत सिंह का धन्यवाद किया और स्कूल के लिए उनके पहले से लेकर अब तक दिए गए बहुमूल्य योगदान की सराहना की। स्कूल द्वारा उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर मैडम रेखा मेहता, गुरबख्श कौर, सुरजीत कुमार, मैडम वसुधा, शुभम गोयल, कुलविंदर कौर, मैडम शीतल, हिना रंकेश, अमरजीत कौर, प्रभजीत कौर सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।


#TrafficAwareness,  

#CyberCrimeAwareness,  

#SayNoToDrugs,  

#NashaMuktPunjab,  

#SchoolAwarenessProgram,  

#StudentSafety,  

#EducationForChange,  

#DrugFreeYouth, 

#TrafficRules,  

#PositiveIndia,  

#MansoorpurSchool,  


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)